Monday, 7 July 2014

Aap In Delhi

दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने सरकार बनाई
तो छोटी छोटी बाते बड़ी बड़ी खबरें बनी ।
जैसे राखी बिरला VIP नंबर वाली गाड़ी में
बैठी देखि गई ।
अरविन्द केजरीवाल ने 5 कमरों का बहुत
बड़ा सरकारी घर ले लिया । अरविन्द केजरीवाल अपनी गाड़ी में
नहीं सरकारी गाड़ी में देखे गए ।
आप पार्टी के नेता विधानसभा में
टोपी पहनकर क्यों आये ।
अरविन्द केजरीवाल की ख़ासी ठीक
क्यों नहीं हो रही । मुख्यमंत्री को आम आदमी के लिए धरने पर
नहीं बैठना चाहिए ।
राखी बिरला रात को सड़को पर क्यों घूमती है
अरविन्द का जनता दरवार फेल हुआ,
(किसी ने ये नहीं देखा अरविन्द ने
लोगो की बात सुनने की कोशिश तो की ) । अरविन्द ने 200 करोड़ की सब
सब्सिडी देकर जुलम कर दिया ।
सोमनाथ भारती ने सैक्स और ड्रग्ज रैकिट
क्यों रोका ।
अरविन्द केजरीवाल मफलर क्यों पहनते हैं ऐसे
ही कई मुद्दो पर 49 दिन चर्चा होती रही । इन में से कोई ऐसा मुद्दा नहीं जिस से आम
आदमी पार्टी ने आम आदमी का या देश
का नुकसान किया हो । मगर आम
आदमी पार्टी को बदनाम करने की हर संभव
कोशिश की गई ,आज मोदी जी की केंद्र में
सरकार है । बड़े बड़े मुद्दो पर मोदी सरकार पलटी मार रही है U-turn ले रही मगर
छोटी खबर भी नहीं बन रही । जैसे धारा 370 चुनाव से पहले मोदी के लिए
मुद्दा था अब नहीं है ।
महंगाई चुनाव से पहले मोदी के लिए
मुद्दा था अब नहीं है ।
पाकिस्तान चुनाव से पहले मोदी के लिए
मुद्दा था अब एक सैनिक को मार दिया तो क्या हुआ ।
चाइना चुनाव से पहले मुद्दा था अब
चाइना की सेना भारत में घूम कर चली जाये कोई
बात नहीं ।
वाड्रा की सुरक्षा करेगी मोदी सरकार कोई
चर्चा नहीं । भूटान को 4500 करोड़
का तोफा को चर्चा नहीं ।
शिक्षामंत्री को शिक्षा का मतलब
नहीं पता कोई चर्चा नहीं ।
मोदी सरकार ने गैंस के दाम दोगुने कर दिए
कोई चर्चा नहीं । मोदी सरकार बलात्कारी मंत्री के साथ खड़ी है
कोई चर्चा नहीं ।
बीजेपी के 98 सांसद दागी हैं कोई चर्चा नहीं ।
बीजेपी के 50 से ज्यादा सांसद कांग्रेेस छोड़
कर आये हैं कोई चर्चा नहीं ।
जो रक्षा राज्य मंत्री मनमोहन सरकार में भृष्ट था मोदी ने उसे ही रक्षा राज्य
मंत्री बना दिया कोई चर्चा नहीं ।
तेल ,रेल ,सब्जी सब महंगा हो गया कोई
चर्चा नहीं ।
मोदी सरकार के हर फैंसले ने आम
आदमी को चोट दी है । मोदी ने चुनाव से पहले और बाद में गिरगट
की तरह रंग बदला है , पहले कांग्रेेस सरकार पर
आरोप था वो अमीरो के लिए काम करती है,
मोदी सरकार तो साफ़ साफ़ अमीरों के लिए
काम कर रही है , मगर मीडिया मोदी सरकार
को बचानेकी हर संभव कोशिश कर रही है । दिल्ली में शीला गई अरविन्द
आये ,बिजली ,पानी ,भर्ष्टाचार हर मुद्दे पर
काम होता हुआ नज़र आने लगा | केंद्र में
मनमोहन गये,मोदी आये बताओ क्या बदला ?
क्या लगता नहीं UPA 3 काम NDA कर रही है ? सिर्फ प्रधानमंत्री का मखोटा बदला है । जय हिन्द

No comments:

Post a Comment