Wednesday, 23 July 2014

Girls Be Careful When Recharge Your Mobile

सावधान....!!!! कही आप
भी यही गलती तो नहीं कर रहीहै....???

delhi" शहर की एक
मोबाईल शाप पर
एक
युवती अपना मोबाईल रिचार्ज करवाने
आई ., व्हाउचर कार्ड
की उपलब्धता ना होने के कारण
उसनेदूकान के संचालक के कहने
पर एक कापी में
अपना नंबर लिख कर दे दिया ., और उस
संचालक ने अपने मोबाईल से उस
युवती का नंबर ई-रिचार्ज कर दिया...
युवती के जाने के कुछ देर बाद ही उन
संचालक महोदय ने अपने एक दोस्त
कोकॉल लगाकर उस
युवती का नंबर उसके सुपुर्द कर
दिया ., ये कहकर " अबे., तेरे लायक
आईटम
है ., खूब ऐश करना बेटा ., लेकिन बेटा .,
मुझे
फिर बाद में पार्टी चाहिए..." वगैरह -
वगैरह ....
अक्सर ऐसी घटनाओ में लफंगे
युवक ., मोबाईल नम्बर्स का सहारा लेकर .,
किशोरावस्था एवं माडर्न ख्यालात
की युवतीयों को झूठे प्रेम
के जाल में
फंसा लेते है.., कई सारी लडकिया.,
नादानी के चलते अपनी अस्मत तक
लूटा बैठती है ... जी हाँ ., ये सच है...... एक
कड़वा सच .... इस पोस्ट के माध्यम से., मैं
अपने समस्त दोस्तों ., माताओ एवं
बहनों से निवेदन
करता हूँ ., की वो अपना मोबाईल.,
व्हाउचर कार्ड के द्वारा ही रिचार्ज
करवाए ., विपरीत परिस्थितियों में
व्हाउचर कार्ड की उपलब्धता न होने
की स्तिथि में ., किसी परिचित एवं
विश्वासपात्र व्यक्ति के शाप पर
ही रिचार्ज करवाए
..... ध्यान रखे ....
सावधानी ही सुरक्षा है .....
जनहित में


No comments:

Post a Comment